नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को सदन में आकर पड़ोसी देश के ताजा हालात के बारे में जानकारी देनी चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया और कहा कि केंद्र सरकार को संयुक्त राष्ट्र से अपील करनी चाहिए कि बांग्लादेश में तत्काल शांति रक्षक बल को भेजा जाए।
बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है। भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र से अपील करे कि वहां तत्काल शांति रक्षक बल भेजा जाए।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि इस गंभीर मामले पर केंद्र सरकार चुप है।
टीएमसी सांसद ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री संसद में आएं और ताजा जानकारी दें।’’
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के मामले पर केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेती है, पश्चिम बंगाल की सरकार उसके साथ खड़ी रहेगी।