होफडॉर्प (नीदरलैंड), तीन दिसंबर (एपी) लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो भले ही अब यूरोप के फुटबॉल क्लबों की तरफ से नहीं खेलते हैं लेकिन वह अब भी अपने साथी खिलाड़ियों के बीच लोकप्रिय हैं।
इसकी बानगी विश्व एकादश के लिए नामांकित किए गए 26 खिलाड़ियों की सूची है जिसमें 37 वर्षीय मेस्सी और 39 वर्षीय रोनाल्डो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्तमान में यूरोप के क्लबों की तरफ से नहीं खेलते हैं। इन 26 खिलाड़ियों का चयन 70 देशों के 28,000 खिलाड़ियों के मतों से किया गया।
अन्य 24 नामांकित खिलाड़ी पिछले वर्ष इंग्लैंड, जर्मनी, स्पेन और फ्रांस के क्लबों के साथ खेले थे। इटली में खेलने वाला कोई भी खिलाड़ी इस सूची में शामिल नहीं है। अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में खेलने खेलने वाले खिलाड़ियों को भी इसमें जगह नहीं मिली है।
मेस्सी अमेरिका के क्लब इंटर मियामी की तरफ से मेजर लीग सॉकर में, जबकि रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल-नासर के लिए खेलते हैं। यह दोनों दिग्गज फुटबॉलर अंतिम एकादश में जगह बना पाते हैं या नहीं इसका पता नौ दिसंबर को चलेगा।