हमने सही मिश्रण ढूंढ लिया है: पंड्या

28_03_2024-trollhardik_23684390

मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी नीलामी में उनके लिए जिस तरह से चीजें हुईं उस पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों का ‘सही मिश्रण’ ढूंढ लिया है।

स्टार ऑलराउंडर पंड्या ने कहा कि उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण रखने की स्पष्ट योजना थी।

पंड्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए मुंबई इंडियन्स के वीडियो में कहा, ‘‘मैं टेबल (बोली लगाने वाले लोग) के संपर्क में था कि हम किसके लिए बोली लगाने जा रहे हैं और मुझे लगता है कि हमने नीलामी में काफी अच्छा किया और टीम अच्छी दिख रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सही मिश्रण ढूंढ लिया है। हमारे पास बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) वापस आया है, दीपक चाहर भी है और साथ ही बिल जैक्स, रोबिन मिंज और रिकेलटन जैसे युवा खिलाड़ी हैं।’’

पंड्या ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा किया। हमने सभी विभागों पर ध्यान दिया है।’’

पंड्या ने स्वीकार किया कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया रोमांचक है लेकिन भावनाओं को काबू में रखना महत्वपूर्ण है, विशेषकर उस विशेष खिलाड़ी के लिए जाते समय जिसकी टीम को सख्त जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘नीलामी की गतिशीलता हमेशा मुश्किल होती है। जब आप इसे लाइव देख रहे होते हैं तो यह बहुत रोमांचक होता है और भावनाएं हमेशा ऊपर-नीचे होती रहती हैं क्योंकि आप किसी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं।’’

कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन कभी-कभी आप पिछड़ जाते हैं। (इसलिए) यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम बहुत भावुक नहीं हों क्योंकि अंत में हमें एक पूरी टीम बनानी होती है।’’

मुंबई की टीम ने कई अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) युवा खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें नमन धीर, रोबिन मिंज, विग्नेश पुथुर, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जॉन जैकब्स, वेंकट सत्यनारायण पेनमेत्सा, राज अंगद बावा, श्रीजीत कृष्णन और अश्विनी कुमार शामिल हैं।

इन युवाओं का जिक्र करते हुए पांड्या ने उनसे कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया और कहा कि मुंबई इंडियन्स के पास उन्हें शीर्ष क्रिकेटरों के रूप में विकसित करने में मदद करने के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं हैं।