नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड को ओडिशा में स्कूलों के छात्रावास को उन्नत बनाने के लिए 316 करोड़ रुपये का एक अनुबंध मिला है।
एनबीसीसी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ओडिशा में कई जगहों पर मौजूद प्राथमिक स्कूलों के हॉस्टल को उन्नत करने के लिए उसे लगभग 316 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है।
ओडिशा सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग ने एनबीसीसी को यह अनुबंध दिया है।