‘इमली’ के किरदार से मशहूर हुई एक्‍ट्रेस, अद्रिजा रॉय

0

2016 में बंगाली वेब सीरीज ‘बेदिनी मोलुआर कोथा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली मशहूर मॉडल और टेलीविजन एक्‍ट्रेस अद्रिजा रॉय का जन्‍म 4 जुलाई 1997 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ।

अद्रिजा रॉय ‘परिणीता’ (2019) और ‘गोलपर मायाजाल’ (2021) जैसी बंगाली फिल्‍मों के अलावा ‘बॉय फ्रेंड एंड गर्लफ्रेंड’ (2021) ‘दुजोने’ (2021) ‘घोष बाबुर रिटायरमेंट प्‍लान’ (2023) जैसी लगभग 10 से अधिक बंगाली वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। वेब सीरीज के अलावा अद्रिजा एक शोर्ट फिल्‍म ‘इनरमे’ (2019) में भी काम कर चुकी हैं। उन्‍होंने साल 2020 में एक बंगाली और एक हिंदी म्‍यूजिक वीडियो भी किया।

साल 2022 के आखिर में अद्रिजा और अधिक शानदार करियर की तलाश में कोलकाता से मुंबई आ गईं। 2023 में कलर टीवी की सीरीज ‘दुर्गा और चारू’ में चारू के लीड रोल से टेलीविजन पर शुरूआत की हालांकि मुंबई आने के बाद भी वह बंगाली टीवी शोज के लिए गेस्‍ट अपीरियंस करती रहीं।

2023-2024 में उन्‍होंने स्‍टार प्‍लस के शो ‘इमली’ में साई केतन राव के अपोजिट थर्ड जनरेशन प्रोटोगोनिस्‍ट स्ट्रॉन्ग लेडी इमली राना रेड्डी का किरदार निभाया। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। इस शो में वह मई 2024 तक नजर आती रहीं।

‘इमली’ खत्‍म होते ही वह जी टीवी के शो ‘कुडली भाग्‍य’ में पारस कलनावत के अपोजिट डॉ पालकी खुराना के किरदार में नजर आई । इसके अलावा इसी साल वह  ‘गुम है किसी के प्‍यार में’  इमली राना रेड्डी के  चिर परिचित किरदार में नजर आईं।

‘सन्‍यासी राजा’ में बिम्‍बो ‘मोऊ इर बारी’ में मोऊ , ‘दुर्गा और चारू’ में चारू रॉय चौधरी और ‘इमली’ में इमली राना रेड्डी के किरदारों के  लिए अद्रिजा को काफी लोकप्रियता मिली। अब वह छोटे पर्दे से बाहर निकलकर सिल्‍वर स्‍क्रीन पर अपनी संभावनाओं की तलाश में जुटी हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *