एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध

0

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 108 रुपये से तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर 3.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 111.60 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 12.40 प्रतिशत चढ़कर 121.40 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर इसने 3.24 प्रतिशत चढ़कर 111.50 रुपये पर शुरुआत की।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,02,211.38 करोड़ रुपये रहा।

इस बीच, बीएसई पर एनटीपीसी का शेयर करीब दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 368.80 रुपये पर पहुंच गया।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 2.40 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, जिसका खंड सौर तथा पवन ऊर्जा परिसंपत्तियों सहित अक्षय ऊर्जा तक फैला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *