सप्तक तलवार हॉटलप्लानर टूर पर पहली बार शीर्ष 15 में रहे

2w3wsaz

मीथ (आयरलैंड) 11 अगस्त (भाषा) भारतीय खिलाड़ी सप्तक तलवार ने आयरिश चैंलेंज गोल्फ के आखिरी दौर में एक अंडर-71 का कार्ड खेल हॉटलप्लानर टूर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयुक्त 15वां स्थान हासिल किया।

तलवार ने चार दौर में 75-70-70-71 के कार्ड के साथ कुल एक अंडर का स्कोर किया। यह इस टूर पर उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

फ्रांस के ओइहान गिलमौंडगुई ने तीन शॉट की बढ़त के साथ खिताब को अपने नाम किया। उन्होंने आखिरी दिन दो अंडर-70 के कार्ड के साथ कुल 11 अंडर का स्कोर बनाया।

 स्विट्जरलैंड के रोनन क्लू आठ अंडर पार के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।