संसद में अदाणी मामले को उठाएंगे और जेपीसी की मांग करेंगे ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक

0

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल ‘इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने सोमवार को बैठक कर तय किया कि वे संसद के शीताकालीन सत्र में अदाणी समूह से जुड़े मामले को उठाएंगे और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग पर जोर देंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के दोनों सदनों के नेताओं ने बैठक की।

सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर यह मांग करने का भी निर्णय लिया कि मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं को बोलने के लिए आमंत्रित किया जाए।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पत्र में इस बात का उल्लेख होगा कि अगर प्रधानमंत्री बोल सकते हैं तो नेता प्रतिपक्ष क्यों नहीं।

बैठक को लेकर खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संसद के शुरू होने के साथ सरकार को उस अदाणी प्रकरण पर विस्तृत चर्चा करना चाहिए, जिससे वैश्विक मंच पर भारत की छवि खराब हो रही है। ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियों यह मांग है। करोड़ों खुदरा निवेशकों की मेहनत की कमाई दांव पर है।’’

उनका कहना था, ‘‘हमें इस देश को चलाने के लिए एकाधिकार और सांठगांठ वाले समूह की आवश्यकता नहीं है। हमें निजी क्षेत्र में ऐसे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता है, जो भारत की अंतर्निहित उद्यमशीलता की भावना को पूरा करते हुए समान अवसर, रोजगार और धन के समान वितरण की सुविधा प्रदान करे।’’

अदाणी मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में हंगामे के कारण बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *