नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा बैठक के लिए वार्ता का अगला दौर अगले साल फरवरी में होगा। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
इस महीने यहां चौथे दौर की वार्ता संपन्न हुई।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि एआईटीआईजीए (आसियान भारत वस्तु व्यापार समझौता) की समीक्षा आसियान क्षेत्र के साथ व्यापार को स्थायी तरीके से बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण होगी।
इसमें कहा गया, ”एआईटीआईजीए संयुक्त समिति की अगली बैठक फरवरी 2025 में जकार्ता, इंडोनेशिया में होनी है।”
एआईटीआईजीए संयुक्त समिति के तहत बाजार पहुंच, उत्पत्ति के नियम, मानक और तकनीकी विनियमन, सीमा शुल्क प्रक्रिया, आर्थिक और तकनीकी सहयोग, व्यापार उपाय तथा कानूनी और संस्थागत प्रावधानों से संबंधित पहलुओं पर बातचीत करने के लिए आठ उप समितियां हैं।
एक समूह के रूप में आसियान भारत के प्रमुख व्यापार भागीदारों में से एक है, जिसकी भारत के वैश्विक व्यापार में लगभग 11 प्रतिशत हिस्सेदारी है।