मुंबई, 22 नवंबर (भाषा) गायिका कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम संगीत जगत में अपने पांच दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां एक विशेष संगीत समारोह में प्रस्तुति देंगी।
कविता को उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने विभिन्न भाषाओं में 28 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किये हैं, जो उन्हें भारतीय संगीत के इतिहास के सबसे सम्मानित और पसंदीदा कलाकारों में से एक बनाते हैं।
‘द के फैक्टर’ नामक इस संगीत समारोह में कविता अलग-अलग तरह के अपने प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति देंगी, जिनमें से अधिकतर गाने बॉलीवुड के होंगे।
हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, प्यारेलाल शर्मा, एआर रहमान, जावेद अख्तर और अन्य हस्तियों सहित कई प्रसिद्ध कलाकार और संगीतकार कविता के साथ मंच और पुरानी यादें साझा करेंगे।
हिंदी सिनेमा में कविता के गाये कुछ प्रसिद्ध गानों में ‘कोई मिल गया’, ‘धीमे-धीमे’, ‘इश्क बिना’, ‘के सरा सरा’ और ‘आज मैं ऊपर’ शामिल हैं।