संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के बोर्ड ने पूर्ण सहयोग नहीं करने पर ईरान की निंदा की

0

वियना, 22 नवंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के बोर्ड ने पूर्ण सहयोग नहीं करने को लेकर बृहस्पतिवार को ईरान की निंदा की।

‘इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी’ (आईएईए) ने तेहरान से दो स्थानों पर पाए गए यूरेनियम कणों की लंबे समय से जारी जांच के संबंध में भी जवाब देने को कहा है। ईरान ने इन स्थानों को परमाणु स्थल घोषित नहीं किया है।

प्रस्ताव पर मतदान की बंद कमरे में हुई प्रक्रिया में शामिल राजनयिकों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि आईएईए बोर्ड के 19 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया, जबकि रूस, चीन और बुर्किना फासो ने इसका विरोध किया और 12 देशों ने इसमें भाग नहीं लिया और एक ने मतदान नहीं किया।

यह प्रस्ताव फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने पेश किया और अमेरिका ने इसका समर्थन किया।

यह प्रस्ताव इस सप्ताह की शुरुआत में पेश की गई एक गोपनीय रिपोर्ट के बाद आया है। इस रिपोर्ट में आईएईए ने कहा था कि ईरान ने परमाणु गतिविधियों पर लगाम लगाने के अंतरराष्ट्रीय नियमों की अवहेलना की है और अपने यूरेनियम के भंडारण को लगभग हथियार-ग्रेड स्तर तक बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *