मुंबई, 19 नवंबर (भाषा) मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन शेयरों में खरीदारी के चलते मंगलवार को शेयर बाजार में पिछले कई दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स करीब 240 अंक या 0.31 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी करीब 65 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी से भी बाजार धारणा को समर्थन मिला।
चार दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 239.37 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 77,578.38 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज में आई गिरावट ने बाजार की तेजी को सीमित कर दिया। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,112.64 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 78,451.65 अंक पर पहुंच गया था।
एनएसई निफ्टी भी 64.70 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23,518.50 अंक पर बंद हुआ। दिन में सूचकांक 300 अंक से अधिक उछलकर 23,780 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। पिछले सात कारोबारी सत्रों में निफ्टी 1,030 अंक या 4.3 प्रतिशत से अधिक टूटा था।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, एफआईआई की बिकवाली, कंपनियों के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों और मजबूत अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘निचले स्तर पर आई खरीदारी अल्पकालिक थी, क्योंकि बाजार में सतर्कता बनी हुई है। निवेशक लगातार एफआईआई की बिकवाली और दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बीच मुनाफावसूली के लिए हर मौके का इस्तेमाल कर रहे हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले भी मुनाफावसूली देखी गई।’’
नायर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के व्यय में बढ़ोतरी की स्थिति में आय में सुधार होने पर ही बाजार की धारणा सकारात्मक होगी।
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और इन्फोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई।
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,403.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,330.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.94 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.90 प्रतिशत के लाभ में रहा। क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें, तो रियल्टी में 1.45 प्रतिशत, वाहन में 1.41 प्रतिशत, सेवा में 1.24 प्रतिशत, उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुओं में 1.21 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं में 1.01 प्रतिशत और स्वास्थ्य सेवा में 0.67 प्रतिशत की तेजी रही।
दूसरी ओर धातु, तेल एवं गैस तथा ऊर्जा में गिरावट रही। बीएसई पर 2,362 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 1,601 गिरावट के साथ बंद हुए।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत गिरकर 73.12 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई 20 नवंबर को बंद रहेंगे।