प्रधानमंत्री मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं को मंत्र: बूथ स्तर पर जीत के लिए ध्यान केंद्रित करें

0

मुंबई,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने को कहा।

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा कि वे महिलाओं, युवाओं और किसानों की बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित करें और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं के वीडियो प्रसारित करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से मतदाताओं के बीच पार्टी के संदेश का प्रचार करने के लिए चिकित्सक जैसे पेशेवर लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए कहा।

महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को विपक्ष के झूठ के बारे में मतदाताओं को जागरूक करना चाहिए।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं जहां भी गया, मैंने अपने कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करते देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी भाजपा के मजबूत सिपाही हैं, आप लोग सीधे मोदी के प्रतिनिधि हैं। जनता आपको अपनी उम्मीदें और आकांक्षाएं बताकर आश्वस्त महसूस करती है। उन्हें लगता है कि अगर कोई बात आपको बता दी तो मोदी को बता दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से जमीनी हकीकत मुझ तक पहुंचे। हमारी सरकार का दृष्टिकोण है कि हम सब मिलकर इतना विकास करें कि सभी को आगे बढ़ने का मौका मिले।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपना इतिहास जानती है। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को पता नहीं था, तब तक कांग्रेस केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आती रही।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन जब से ये समुदाय एकजुट हुए हैं, कांग्रेस कमजोर होती जा रही है। इसलिए, कांग्रेस अब एससी, एसटी और ओबीसी को इस हद तक तोड़ना चाहती है कि कांग्रेस का मुकाबला करने की कोई ताकत ही न बचे।’’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार और महा विकास आघाडी की पूर्ववर्ती सरकार के बीच यही अंतर है और लोग इस अंतर को महसूस कर रहे हैं।’’

मोदी ने कहा कि भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को विजयी बनाने के लिए हर घर तक संदेश पहुंचाना होगा।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं कि भाजपा नीत महायुति सरकार अगले पांच साल तक बनी रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग महायुति सरकार से बेहद खुश हैं। मैं जहां भी गया हूं, मैंने यह प्यार देखा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा नीत महायुति सरकार मराठी गौरव को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *