‘पंचायत’ के पहले और दूसरे सीजन की कामयाबी के बाद आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद गत 28 मई को ओटीटी प्लेटफार्म के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत सीजन 3’ ऑनस्ट्रीम हो चुका है।
पहले दो सीजन की तरह, इस तीसरे सीजन में भी एक्टर जितेंद्र कुमार, संविका, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैसल मलिक नजर आए। पहले की तरह इस तीसरे सीजन को दर्शकों ने पसंद बेहद किया। इस कामयाबी पर सीरीज में उप प्रधान प्रहलाद पांडे की भूमिका से फेमस हुए अभिनेता फैसल मलिक काफी खुश है।
दिल छू लेने वाली, ग्रामीण भारत पर आधारित, कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘पंचायत’, के इस नए सीजन में जिस तरह से फुलेरा गांव के भीतर की नई चुनौतियों और संघर्षों को पेश किया गया, वह अपने आप में लाजवाब था।
‘पंचायत’ का यह तीसरा सीजन, पहले दोनों सीजन से कहीं ज्यादा दमदार साबित हुआ। । इस बार, कहानी में ऐसी कई मजेदार चीजें हैं, जो दर्शकों को बहुत पसंद आईं।
‘पंचायत 2’ में बलिदान देने वाले भारतीय सेना के जवान के पिता के तौर पर प्रह्लाद पांडे की भूमिका में अपनी एक्टिंग के कुछ ऐसे भावनात्मक पहलू नजर आए थे, जिसने दर्शकों की आंखों को गीला कर दिया था।
‘पंचायत 3’ में एक्टर फैसल मलिक पंचायत के उप प्रधान प्रहलाद पांडे के किरदार में और ज्यादा प्रबल रूप से उभरे और उन्होंने अपने भावनात्मक अभिनय से हर किसी के दिल में अपने लिए जगह बना ली।
फैसल मलिक का कहना है कि जब वह ‘पंचायत 2’ के लिए आखिरी दौर की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने अपनी बढती जिम्मेदारियों को महसूस कर लिया था और शायद इसी एहसास की वजह से वह अपना काम इस तरह से कर सके। फैसल मलिक मानते हैं कि ‘पंचायत’ के बाद उनकी जिंदगी में बहुत बदलाव आए हैं।
एक्टिंग में आने के पहले फैसल मलिक अपनी खुद की फिल्म कंपनी का संचालन कर रहे थे जिसके लिए वह कंगना रनौत की फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘मैं और चार्ल्स’ और ‘सात उच्चके’ जैसी फिल्में बना चुके है। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी वह आम आदमी के जीवन पर आधारित फिल्में और शो प्रोड्यूस कर चुके हैं।
‘पंचायत’ के बाद अब न केवल लोग फैसल को को पहचानने लगे हैं बल्कि उन्हें एक्टिंग में काफी मौके मिलने लगे हैं। इसके बाद उनकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ चुकी है। वह अच्छे से अच्छा काम करना चाहते है। लेकिन कहीं न कहीं, उनके मन में इस बात को लेकर थोड़ा डर भी है कि वह दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकेंगे या नहीं।
फैसल मलिक अब जल्द ही ‘डेढ़ बीघा जमीन’, ‘सब फर्स्ट क्लास है’ समेत चार फिल्में तथा तीन वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं।