दिल्ली सरकार का ‘ग्रीन वॉर रूम’ मंगलवार से 24 घंटे काम करेगा

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की निगरानी और शिकायतों के निवारण के लिए दिल्ली सरकार के नियंत्रण केंद्र के रूप में संचालित ‘ग्रीन वॉर रूम’ तीन अक्टूबर से चौबीस घंटे काम करना शुरू कर देगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

‘ग्रीन वॉर रूम’ की शुरुआत 2020 में हुई थी और इसमें अत्याधुनिक वायु गुणवत्ता निगरानी उपकरण मौजूद हैं। इसमें वैज्ञानिकों तथा डेटा विश्लेषकों समेत विशेषज्ञों का दल काम करता है।.