श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी

0

कोलंबो, 13 नवंबर (भाषा) श्रीलंका निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्था के साथ बृहस्पतिवार को संसदीय चुनावों के लिए तैयार है। निर्वाचन आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देशभर में 13,314 से अधिक मतदान केंद्रों पर बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग के महानिदेशक समन श्री रत्नानायके ने मंगलवार को कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सभी मतपेटियां तथा अन्य उपकरण बुधवार को भेजे जाएंगे।

इस चुनाव में श्रीलंका की 2.1 करोड़ आबादी के 1.7 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। इस चुनाव में संसद के 225 सदस्यों को चुना जाएगा।

यह चुनाव राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ पार्टी ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ की लोकप्रियता की पहली बड़ी परीक्षा होंगे।

इस द्वीपीय देश में 21 सितंबर के राष्ट्रपति चुनाव में 50 प्रतिशत वोट हासिल करने में विफल रहने के बाद दिसानायके अपने भ्रष्टाचार विरोधी जवाबदेही सुधारवादी कार्यक्रम को लागू करने के लिए मजबूत संसद की वकालत कर रहे हैं।

पिछले महीने के राष्ट्रपति चुनाव में दिसानायके से हारने वाले निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे 1977 के बाद से पहली बार कोई संसदीय चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

राजपक्षे बंधु – महिंदा, गोटबाया, चमल और बासिल दशकों तक प्रतिनिधित्व के बाद संसदीय चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *