अपनी इच्छा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा, हार का बुरा नहीं लगा : पंकजा मुंडे

sadefdsxzsdesx

छत्रपति संभाजीनगर, 11 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्होंने बीड लोकसभा क्षेत्र से अपनी इच्छा के खिलाफ चुनाव लड़ा था और उन्हें अपनी हार का बुरा नहीं लगा।

पंकजा ने परली में रविवार को आयोजित दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार धनंजय मुंडे के पक्ष में मतदान की अपील करते समय उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है और वह एक जिम्मेदारी से मुक्त हो रही हैं।

धनरंजय रिश्ते में पंकजा के भाई लगते हैं।

भाजपा एमएलसी ने कहा, “धनंजय मुंडे के लिए वोट मांगते समय मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मुझे विदाई पार्टी मिल रही है और मैं किसी जिम्मेदारी से मुक्त हो रही हूं। मैंने अपनी इच्छा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा। मैं अपनी हार पर नहीं रोई, बल्कि तब रोई, जब मेरी हार के बाद किसी ने आत्महत्या कर ली।”

पंकजा 2024 के लोकसभा चुनावों में बीड में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग सोनावणे से करीब 6500 वोटों के अंतर से हार गई थीं।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

धनंजय के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पंकजा ने कहा, “धनंजय परली के मौजूदा विधायक हैं। लोग ईवीएम पर भाजपा का कमल निशान तलाशेंगे। लोगों को अपने मन में कमल रखकर घड़ी (राकांपा का चुनाव चिन्ह) का बटन दबाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “मुझे सीट बंटवारा समझौता में (परली) निर्वाचन क्षेत्र धनंजय को मिलने के बारे में कुछ भी महसूस नहीं हो रहा है, क्योंकि मैं अब एमएलसी हूं और हमने एक-दूसरे के खिलाफ बहुत सारी ऊर्जा खर्च की है।”