तेलुगु और तमिल के बाद अनुष्का शेट्टी का मलयालम डेब्‍यू

Anushka-Shetty-1
साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने, एक्टर प्रभास के अपोजिट ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और उसके सीक्‍वल ‘बाहुबली: द कन्‍क्‍लूजन’ (2017) में ‘देवसेना’ का जो किरदार निभाया, उससे उन्हें न केवल खास पहचान बल्कि जबर्दस्‍त लोकप्रियता हासिल हुईं।    

बेहद खूबसूरत, अनुष्का शेट्टी का जन्म 7 नवंबर 1981 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। अनुष्का ने 2005 में पुरी जगन्नाथ व्दारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ’सुपर’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी।

उसके बाद 19 साल के अपने करियर में अनुष्का शेट्टी, अब तक तेलुगू और तमिल में करीब 60 फिल्में करते हुए फैंस का दिल जीतती रही हैं।  आज वह साउथ इंडियन फिल्मों की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनका चेहरा इतना आकर्षक है कि कोई भी आसानी से उनका दीवाना हो जाता है। एक्टिंग में आने के पहले वो योग टीचर थीं।  

आखिरी बार ‘मिस शेट्टी मिस्‍टर पोलिशेट्टी’ (2023) में  नजर आई. अनुष्का इस वक्‍त एक तेलुगु फिल्‍म ‘घाटी’ के अलावा एक मलयालम फिल्म ‘कथानार: द वाइल्‍ड सोर्सेरर’ की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्‍म के साथ वह मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपना डेब्‍यू करने जा रही हैं।

फिल्‍म ‘कथानार: द वाइल्‍ड सोर्सेरर’ की शूटिंग के दौरान अनुष्का शेट्टी के बारे में एक शोकिंग न्‍यूज सामने आई। पता चला कि वह लॉफिंग डिसॉर्डर डिजीज से जूझ रही हैं।  उनकी इस बीमारी की वजह से कई बार अचानक, फिल्‍म की शूटिंग तक रोकनी पड़ जाती है.

हर बीमारी का रामबाण इलाज ‘हंसना’ माना जाता रहा है लेकिन अनुष्‍का को हंसने से संबंधित बीमारी हुई है। कहा जाता है कि स्‍यूडोबुलर एफेक्‍ट नाम की इस रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर वाली बीमारी में कोई भी काफी देर तक लगातार हंसते रहता है।  यह बीमारी सीधे इंसान के दिमाग पर असर करती है।

कहा जाता है कि इस बीमारी का शिकार व्यक्ति कभी भी अचानक बहुत देर तक हंसने या फिर रोने लगता है। ऐसी परिस्थिति में कुछ समय के लिए वह व्यक्ति खुद पर पूरी तरह नियंत्रण खो देता र्है।