कांग्रेस ने मुल्क के मालिकों को भिखारी बना दिया: मुख्यमंत्री शर्मा

bhajan-lal-15

जयपुर, 11 नवंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को आरोप लगाया कि देश में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाली कांग्रेस ने ‘मुल्क के मालिकों’ को भिखारी बना दिया और जो ‘भिखारी थे वे आबाद’ हो गए।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब चुनाव आते हैं तो कांग्रेस जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है।

शर्मा झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने मुल्क के मालिकों को इन्होंने भिखारी बना दिया और जो भिखारी थे वो आबाद हो गए।”

शर्मा ने जनता से आह्वान किया, “अरे मेरे मुल्क के मालिकों जरा जागो और आप अपनी पहचान करिए कि मेरा कौन भला कर सकता है, मेरे राजस्थान का भला कौन कर सकता है। मेरे झुंझुनू का भला कौन कर सकता है।”

शर्मा ने कहा कि 70 वर्ष में अगर सबसे ज्यादा किसी ने राज किया तो वो कांग्रेस ने किया और कांग्रेस ने राज किया है तो आपको पूछने का हक बनता है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव आते हैं, कांग्रेस झूठ फैलाती है, लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटना चाहती है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 11 महीने पहले भाजपा की सरकार बनी और पहले दिन से ही चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा, “हमने सत्ता में आने के बाद प्रश्न पत्र लीक मामलों के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया। आज प्रश्न पत्र लीक मामलों में आरोपी करीब 200 लोग जेल में हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों से किए गए सभी वादे पूरे करेगी।

उन्होंने कहा, “भाजपा जो कहती है, वह करती है।”

भाजपा ने झुंझुनू विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में राजेंद्र भांभू को उम्मीदवार बनाया है।

राज्य की सात विधानसभा सीट झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।