कई फिल्‍मों में बिज़ी हैं उर्वशी रौतेला

खूबसूरत एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अनिल शर्मा व्‍दारा निर्देशित सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ (2013) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी लेकिन उर्वशी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

इसके बाद उर्वशी ‘भाग जॉनी’ (2015), ‘सनम रे’ (2016), ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016), ‘हेट स्टोरी 4’ (2018) और ‘पागलपंती’ (2019) जैसी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन बदकिस्‍मती से उनकी कोई भी फिल्‍म कामयाब नहीं हो सकी।

उर्वशी ने हिंदी फिल्‍मों के अलावा कन्नड़, बंगाली, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया लेकिन वहां पर भी उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी। उनके मुकाबले में रकुल प्रीत सिंह और तमन्‍ना भाटिया जैसी एक्‍ट्रेस ज्‍यादा कामयाब रहीं।  

हाल ही में उर्वशी रौतेला विनय शर्मा द्वारा निर्देशित पॉलिटिकल ड्रामा बेस्‍ड फिल्‍म  फिल्‍म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ (2024) में  नजर आईं। फिल्‍म में उनके साथ सिद्धार्थ बोडके, राशमी देसाई, रवि किशन, विजय राज और पीयूष मिश्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए लेकिन यह फिल्‍म भी आई गई हो गई।

बेशक बॉलीवुड या साउथ में उर्वशी रौतेला एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है लेकिन इसके बावजूद वह साउथ और हिंदी सिने जगत की हाईपेड एक्‍ट्रेसों में से एक हैं।  

बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित, राम पोथिनेनी की पिछले साल रिलीज तेलुगु एक्शन ड्रामा फिलम ‘स्कंद’ (2023) में महज एक सॉन्ग कैमियो के लिए उर्वशी रौतेला को 3 करोड़ की फीस मिली थी।

उर्वशी को चाहने और पसंद करने वाले फैंस की सोशल मीडिया पर अच्‍छी खासी तादाद हैं। इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला को पसंद करने वाले 72 मिलियन (7.20 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह फोर्ब्स टॉप 10 में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय में से एक हैं।

उर्वशी के प्रति उनके फैंस और सिने दर्शकों की इसी चाहत का नतीजा है कि एक भी हिट न देने के बावजूद आज भी उनके पास काम की कोई कमी नहीं है।  

उर्वशी रौतेला बहुत जल्‍दी साउथ स्‍टार नंदामुरी बालकृष्ण के अपोजिट एक्‍शन बेस्‍ड फिल्‍म ‘एनबीके 109’ के लीड रोल में जबर्दस्‍त एक्‍शन करती हुई नजर आएंगी। फिल्‍म  में बॉबी देओल, दुलकर सलमान भी नजर आएंगे।

इस फिल्‍म के लिए एक्शन और स्टंट करने में महारत हासिल करने के लिए, उर्वशी ने एमएमए आइकन कॉनर मैकग्रेगर से स्पेशल ट्रेनिंग भी ली हैं।  इसके अलावा उनके पास एक और तेलुगु फिल्‍म ‘ब्‍लेक रोज’ भी है।

उर्वशी रौतेला हिंदी फिल्‍म ‘दिल हे ग्रे’ भी कर रही हैं। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम 3’, सनी देओल और संजय दत्त के साथ हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स का रीमेक ‘बाप’, रणदीप हुडा के साथ ‘इंस्पेक्टर अविनाश 2’, और परवीन बॉबी की बायोपिक में भी वह नजर आ सकती हैं।