रॉयल्स के मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा, खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रकिया में सैमसन की बड़ी भूमिका

0

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि निरंतरता, स्थिरता, अपने खिलाड़ियों पर अटूट विश्वास और कप्तान संजू सैमसन से मिले सुझावों ने पूर्व आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) करने का निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।

सभी फ्रेंचाइजी के पास रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम सौंपने के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी।

द्रविड़ ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘हमने तय किया है कि हम सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे। हम संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन करेंगे। हमने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि हमें अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा पर भरोसा है। हमें यह भी भरोसा है कि हम महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहते हैं और उनके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।’’

सभी टीम को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्वीकृति थी और खिलाड़ियों को रिटेन करने तथा बड़ी नीलामी के लिए कुल मिलाकर 120 करोड़ रुपये का बजट है।

छह खिलाड़ियों को रिटेन करने के फायदे पर द्रविड़ ने कहा, ‘‘जब आप छह खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं तो निश्चित तौर पर स्थिरता मिलती है। हम सिर्फ छह खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख सकते हैं लेकिन अगर और अधिक को रिटेन कर पाते तो हम निश्चित तौर पर ऐसा करते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हमने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया वे इसके हकदार थे। बेशक नीलामी में आप कम पैसों के साथ उतरेंगे लेकिन कुछ विभागों में हमने स्थिरता तय की है और फिर आपको यह भी देखना होगा कि आपको पूरी टीम कैसे तैयार करनी है।’’

रॉयल्स ने जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया और अब वे नीलामी में उतरेंगे।

बड़ी नीलामी इसी महीने होनी है।

द्रविड़ का मानना है कि राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड नियम में बदलाव के कारण विभिन्न टीम को नीलामी के दौरान अधिक लचीलापन दिखाना होगा।

द्रविड़ ने कहा, ‘‘आरटीएम नियम में भी थोड़ा बदलाव हुआ है इसलिए इस नीलामी में हमें निश्चित तौर पर कुछ अलग देखने को मिलेगा। नीलामी में आपको तैयारी और योजना के साथ उतरना होता है लेकिन यहां आपको कुछ लचीलापन दिखाना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्वयं के लिए एक मंच तैयार किया है, हमने एक आधार तैयार किया है, हमने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। हमने इसके साथ आगे बढ़ेंगे और अच्छी टीम तैयार करेंगे।’’

आरटीएम कार्ड के तहत फ्रेंचाइजी में पास पिछले सत्र में अपनी टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी के लिए नीलामी में लगी बोली की बराबरी करते हुए उसे दोबारा अपने पास जोड़ने का मौका होता है।

सैमसन को अपने नंबर एक खिलाड़ी के रूप में बरकरार रखने पर द्रविड़ ने कहा, ‘‘संजू सैमसन हमारा बल्लेबाज, विकेटकीपर और कप्तान है। वह कई साल से इस टीम का कप्तान है। इसलिए हमें उन्हें बरकरार रखने के बारे में आधिक नहीं सोचना पड़ा क्योंकि भविष्य में भी वह हमारे कप्तान रहेंगे।’’

खिलाड़ियों को रिटेन करने में सैमसन की भूमिका पर द्रविड़ ने कहा, ‘‘संजू सैमसन ने रिटेंशन में बड़ी भूमिका निभाई और यह उनके लिए भी मुश्किल था। एक कप्तान के रूप में उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाए हैं। इस बारे में उनके पास बहुत संतुलित विचार हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *