कोच्चि, दो नवंबर (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी को आगामी स्कूल ओलंपिक में आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है और उनको डर है कि गोपी बच्चों के सामने आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकते हैं।
गोपी ने हाल ही में राज्य सरकार से त्रिशूर पूरम से संबंधित विवादों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आग्रह करते हुए कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां करके विवाद खड़ा कर दिया था।
इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने पर सुरेश गोपी ने बाद में स्पष्ट किया कि उनका कोई अपमानजनक टिप्पणी करने का इरादा नहीं था तथा उन्होंने केवल कुछ फिल्मी संवाद दोहराये थे।
इस मुद्दे का जिक्र करते हुए शिवनकुट्टी ने संवाददाताओं से कहा कि सामान्य शिक्षा विभाग की गोपी को राज्य स्कूल खेल प्रतियोगिता में आमंत्रित करने की कोई योजना नहीं है।
यह प्रतियोगिता इस साल देश में पहली बार ओलंपिक की तर्ज पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि एर्नाकुलम में चार से 11 नवंबर तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
राज्य मंत्री ने कहा, “हम यह स्वीकार नहीं कर सकते कि यदि वह यहां (स्कूल ओलंपिक में) आएं और बच्चों के सामने कुछ (आपत्तिजनक) कहें। इसलिए, सुरेश गोपी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को केवल तभी आमंत्रित किया जाएगा जब वह राज्य के लोगों को अपमानित करने वाली अपनी हालिया आपत्तिजनक टिप्पणी वापस ले लेंगे।
शिवनकुट्टी ने कहा, “उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया क्योंकि डर है… वह कुछ भी कह सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र पहले ही छप चुके हैं।
गोपी पर कटाक्ष करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि केरल की स्थापना के बाद कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन उन्हें सुरेश गोपी की टिप्पणी जैसी कोई बात सुनने को नहीं मिली। शिवनकुट्टी ने कहा कि ये टिप्पणियां राज्य के इतिहास में अंकित हो जाएंगी।