कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आठ जरूरी दवाओं की कीमतें बढ़ाने के फैसले पर चिंता जताई

0

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आठ आवश्यक दवाओं की कीमतें बढ़ाने के एक हालिया फैसले पर चिंता व्यक्त की है और मूल्य निर्धारण के असर का आकलन करने लिए एक स्वतंत्र समीक्षा समिति बनाने का आग्रह किया।

टैगोर ने 25 अक्टूबर की तिथि वाले पत्र में कहा कि वह राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) द्वारा आम तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली आठ दवाओं की अधिकतम कीमतों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के हालिया फैसले के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रहे हैं।

तमिलनाडु के विरुधुनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा, “मैं समझता हूं कि सरकार ने इस वृद्धि के कारणों के रूप में ‘असाधारण परिस्थितियों’ और ‘सार्वजनिक हित’ का हवाला दिया है। मेरा मानना है कि इस तरह के महत्वपूर्ण निर्णय के पीछे का कारण स्पष्ट करना जरूरी है।”

टैगोर ने कहा कि जिन आठ दवाओं की कीमतें बढ़ाने का फैसला हुआ है, वो अस्थमा, तपेदिक और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों में इस्तेमाल की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि इस फैसले से करोड़ों लोग प्रभावित होंगे।

कांग्रेस सांसद ने कहा, “मैं सरकार से उन असाधारण परिस्थितियों का अधिक विस्तृत विवरण देने का आग्रह करता हूं, जिनके चलते यह मूल्य वृद्धि की जा रही है। मैं मरीजों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं पर इस वृद्धि के वास्तविक प्रभाव का आकलन करने के लिए एक स्वतंत्र समीक्षा समिति की स्थापना का प्रस्ताव करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *