मुख्यमंत्री आतिशी, आप नेता सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली में स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया

0

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के मंडावली स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में एक नए शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि नया भवन शहर के सर्वश्रेष्ठ निजी स्कूलों से भी बेहतर है।

उन्होंने कहा, ‘‘64 कमरों वाली इस इमारत में नौ प्रयोगशालाएं हैं, जिसमें लिफ्ट भी है। हम सभी जानते हैं कि दस साल पहले सरकारी स्कूल ऐसे नहीं हुआ करते थे।’’

उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर 2015 तक पिछली सरकारों ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में 24,000 कक्षाएं बनाईं, जबकि अकेले आप ने सत्ता में रहने के 10 वर्षों में 22,400 कक्षाएं बनाने में कामयाबी हासिल की।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री रह चुके सिसोदिया ने स्कूल भवन की पुरानी स्थिति पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। जब भी मैं इस स्कूल में आता था, तो मुझे स्कूल का भवन बहुत खराब हालत में दिखाई देता था। ‘रोती’ हुई स्कूल इमारत से ‘हंसता’ हुआ देश नहीं बन सकता। अगर आप समृद्ध देश चाहते हैं, तो आप कुछ और करें या न करें, बस स्कूल की इमारतों को बेहतर बनाएं।’’

सिसोदिया ने कहा, ‘‘पिछले 10 सालों में, कौन जानता है कि कितने बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़कर आईआईटी तक पहुंचे, इंजीनियर और डॉक्टर बने और अब आईएएस अधिकारी बन रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *