महाराष्ट्र चुनाव: भाजपा ने दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, कुल उम्मीदवारों की संख्या 148 हुई

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दो और उम्मीदवारों के नाम जारी किए, जिससे उसके प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है।

हालिया सूची के अनुसार, पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता ठाणे जिले के मीरा भयंदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सुधीर परवे को नागपुर जिले के उमरेड (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा जाएगा।

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद होगी। भाजपा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल है।

नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन मंगलवार है।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि उसने अपने सहयोगियों को चार विधानसभा सीटें आवंटित करने का फैसला किया है। इनमें अमरावती जिले की बडनेरा सीट युवा स्वाभिमान पार्टी को, परभणी जिले की गंगाखेड़ सीट राष्ट्रीय समाज पार्टी (आरएसपी) को, मुंबई की कलिना सीट रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) को और कोल्हापुर की शाहूवाड़ी सीट जन सुराज्य शक्ति पार्टी को दी गई है।

भाजपा ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी के नांदेड़ जिले के नेता डॉ. संतुक मारोतराव हंबार्डे को भी उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र चव्हाण से होगा। चव्हाण हाल में लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले दिवंगत वसंत चव्हाण के बेटे हैं। अगस्त में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वसंत चव्हाण की मृत्यु के बाद नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए यह उपचुनाव जरूरी हो गया था।