स्‍टाइल और खूबसूरती के लिए मशहूर शालिनी पासी

shalini-passi

एक बहुत बड़े अरबपति बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखने वाली शालिनी पासी को हाल ही में ओटीटी पर नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स’ में देखा गया ।

इस शो के जरिए शालिनी की आलीशान जिंदगी के बारे में लोगों को पता चला। इस शो के जरिए शालिनी ने अपनी लापरवाह-बिंदास और शानदार पर्सनैलिटी से ऑडियंस का दिल जीत लिया है।

उसके बाद से ही वह निरंतर सुर्खियों में छाई हुई है। उनके बारे में लोग अधिक से अधिक जानने के लिए बेकरार हैं। पिछले छह महीने में वह गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च की गई हस्तियों में शामिल हो चुकी हैं।

49 वर्ष की उम्र में भी शालिनी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस है। वह अपनी स्टाइल और खूबसूरती से आज बॉलीवुड की तमाम एक्‍ट्रेस को मात देने का दम रखती हैं।  

शालिनी पासी कई तरह के सोशल वर्क से जुड़ी रही हैं और ‘खोज बोर्ड’ की मेंबर रह चुकी हैं। शालिनी ने ‘माई आर्ट शालिनी’ नामक एक डिजिटल प्लेटफार्म भी लॉन्च किया है। इसके अलावा वह ‘शालिनी पहल’, ‘शालिनी पासी आर्ट फाऊंडेशन’ भी चलाती है। उनका हैंडीक्राफ्ट और फैशन से जुड़ा एमएएसएच नाम से एक ओर्गनाइजेशन भी है।

‘फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स’ के पहले शालिनी को ‘बिग बॉस 18’ में गेस्ट के रूप में देखा जा चुका है। लग्जरी और ग्लैमरस जीवन जीने वाली शालिनी स्टेट लैवल की जिमनास्ट भी रह चुकी है।  

शालिनी पासी के पति संजय पासी ‘पास्‍को’ ग्रुप के चेयमैन हैं। संजय को साल 1999 में सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने के लिए ‘आयकर रत्न अवॉर्ड’ से नवाजा जा चुका है।

शालिनी अपने पति के साथ दिल्ली के पॉश इलाके में 20000 स्क्वायर फीट में बने आलीशान बंगले में रहती हैं। इस लग्जरी बंगले में करीब 14 बेडरूम, एक स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, गार्डन, लॉन एरिया जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।