दिग्गज अभिनेता जगदीश राज की पोती और अनीता राज की भांजी मालविका राज ने बचपन में करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में छोटी पूजा का किरदार निभाया था लेकिन उसके बाद बाल कलाकार के रूप में अधिक काम नहीं करते हुए उन्होंने अपनी पढाई पर फोकस किया।
18 सितंबर 1990 को मुंबई में जन्मी मालविका राज के पिता बॉबी राज फिल्ममेकर हैं जबकि मां रीना राज फिल्म प्रॉड्यूसर हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर सोनाक्षी राज उनकी बहन है। एक तरह से कहा जा सकता है कि मालविका की पूरी फैमिली फिल्मों से कनेक्टेड है। ऐसे में मालविका का रुझान फिल्मों की तरफ होना स्वाभाविक था।
फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम करने के बाद से ही मालविका ने फिल्मी दुनिया के सपने देखने शुरू कर दिए थे लेकिन उस वक्त वह पढाई पर फोकस्ड थीं।
पढाई खत्म करने के बाद मालविका मॉडलिंग की दुनिया में आ गईं। उस दौरान उन्होंने कई नामचीन ब्रैंड्स के विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग शुरू की
साल 2017 में वह ‘जयदेव’ और ‘कैप्टन नवाब’ जैसी फिल्मों के छोटे-छोटे किरदारों में नजर आईं।
अपनी दमकती त्वचा के लिए प्रसिद्ध और अदाओं से आग लगाने की कला में माहिर, मालविका ने डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिन डेन्जोंगपा स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘स्क्वैड’ (2021) से बतौर हीरोइन डेब्यू किया ।
फिल्मों में कुछ बड़ा करने के लिए प्रयासरत मालविका राज ने अपनी बिकिनी बॉडी के लिए बहुत मेहनत की है। फिलहाल वह अच्छी फिल्म की तलाश में हैं जिससे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना सकें।