नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह प्रशासन से नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का इस्तेमाल बढ़ाने को कहा।
उन्होंने इन स्रोतों का उपयोग करके बिजली उत्पादन बढ़ाने और डीजल आधारित उत्पादन पर निर्भरता कम करने का निर्देश दिया।
बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्री ने श्री विजयपुरम में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बिजली क्षेत्र की समीक्षा बैठक में यह टिप्पणी की।
मनोहर लाल ने द्वीपसमूह में बिजली उत्पादन के नवीकरणीय स्रोतों, विशेष रूप से पवन ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि डीजल आधारित बिजली उत्पादन के साधनों पर निर्भरता कम करके नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने से प्रति यूनिट ऊर्जा लागत में कमी आएगी।
मंत्री केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन से एथनॉल आधारित ईंधन जैसे ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की संभावना तलाशने और सरकारी विभागों के बकाए का समय पर निपटान करने को भी कहा।