सीतारमण ने ब्रिटेन की चांसलर ऑफ एक्सचेकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

sdfghjkjgfdsa

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्रिटेन की चांसलर ऑफ एक्सचेकर रेचल रीव्स के साथ बृहस्पतिवार को द्विपक्षीय बैठक की।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों से इतर दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

सीतारमण ने रेचल रीव्स के पहले बजट के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं, जो चुनाव के बाद अगले सप्ताह पेश होने जा रहा है।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक खाते पर जानकारी दी कि सीतारमण ने कहा कि भारत अगले साल पहली छमाही में लंदन में होने वाली अगली आर्थिक व वित्तीय वार्ता का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है।

उन्होंने यूरोपीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (ईबीआरडी) के अध्यक्ष ओडिले रेनॉड-बासो के साथ भी बैठक की और भारत तथा ईबीआरडी के बीच सफल सहयोग को रेखांकित किया।

मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर अलग पोस्ट में बताया, ओडिले रेनॉड ने भारतीय निजी क्षेत्र के साथ और अधिक जुड़ाव के जरिये इस सहयोग को आगे बढ़ाने के महत्व पर बल दिया।

सीतारमण ने बाद में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष पद के लिए जापान के उम्मीदवार मासातो कांडा से भी मुलाकात की।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने कांडा को बताया कि भारत उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करता है और उन्हें एडीबी के अगले अध्यक्ष के रूप में देखने की उम्मीद करता है।