नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और तमिल भाषा एवं सभ्यता जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
हासन ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया और प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की कई तस्वीरें साझा कीं।
हासन ने पोस्ट में लिखा, ‘‘आज मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तमिलनाडु के लोगों के प्रतिनिधि और एक कलाकार के रूप में मैंने उनके समक्ष कुछ अनुरोध रखे, जिनमें सबसे प्रमुख था कीलाडी की प्राचीनता को मान्यता प्रदान करने में तेजी लाना।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह तमिल सभ्यता की भव्यता और तमिल भाषा की शाश्वत महिमा को विश्व के सामने प्रदर्शित करने में तमिल लोगों को अपना सहयोग प्रदान करें।’’