हमने काफी मुस्तैदी और ऊर्जा दिखाई : कोच फुल्टोन

0

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी टीम ने जिस ऊर्जा और जुझारूपन से विश्व चैम्पियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता जर्मनी को दूसरे हॉकी टेस्ट में 5 . 3 से हराया, उन्हें इस पर गर्व है ।

भारत ने दूसरा टेस्ट भले ही जीत लिया लेकिन दो मैचों की श्रृंखला निर्णायक शूटआउट में गंवा दी ।

फुल्टोन ने दूसरे मैच के बाद कहा ,‘‘ हम अच्छा खेल रहे हैं । हमें बस एक ईकाई के रूप में अच्छा खेलना था जो हमने किया । यह अच्छी टीम है । हम बस कल आशातीत प्रदर्शन नहीं कर सके । कई बार होता है और कई बार नहीं हो पाता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने कल अच्छा खेला लेकिन उतने चुस्त नहीं थे । आज बेहतर खेल दिखाया और ऊर्जा भी । हमने कुछ अच्छे गोल किये और युवाओं को योगदान देते देखकर अच्छा लगा ।’’

कोच ने कहा ,‘‘ मैने हाफटाइम में टीम से कहा कि शांत होकर खेलो । मौके मिलेंगे । मोहम्मद राहील , आदित्य लालागे ने अच्छा खेला । विष्णुकांत ने भी । हमें इन युवाओं को मौके देने होंगे । इस श्रृंखला में हमारा यही लक्ष्य था ।’’

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि दो मैचों में प्रयोग के काफी मौके मिले जिसमें नये खिलाड़ियों को आजमाना और पेनल्टी कॉर्नर वैरिएशन शामिल था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इन मैचों से हमें काफी मदद मिली । हमने नयी चीजें आजमाई और प्रयोग सफल रहे ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *