नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि श्री करतारपुर साहिब गलियारे पर भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते का नवीनीकरण सिख समुदाय की आध्यात्मिक आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में ‘महत्वपूर्ण कदम’ है।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान ने अगले पांच वर्षों के लिए श्री करतारपुर साहिब गलियारे पर समझौते को नवीनीकृत कर दिया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रति तीर्थयात्री प्रति यात्रा के लिए लगाए गए 20 डॉलर सेवा शुल्क को हटाने के संबंध में तीर्थयात्रियों के निरंतर अनुरोधों के मद्देनजर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों पर कोई शुल्क नहीं लगाने का आग्रह किया है।
नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे सिख भाइयों-बहनों की आध्यात्मिक आकांक्षाओं को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत मोदी सरकार ने श्री करतारपुर साहिब गलियारा संबंधी समझौते को और पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत हमारी सरकार ने हमारे देश की जीवंत सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का जश्न मनाने और बढ़ावा देने वाली पहलों को प्राथमिकता दी है।’’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समझौते का यह विस्तार न केवल आध्यात्मिक यात्राओं को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि श्रद्धालु श्री करतारपुर साहिब की यात्रा गरिमा के साथ कर सकें।