जयदीप अहलावत बॉलीवुड के उन बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं जिन्हैं फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी खूब पसंद किया जाता है। अब तक वह कई बेहतरीन फिल्मों सहित सुपर हिट वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।
हरियाणा के रोहतक जिले में महम गांव के खरकरा में एक जाट परिवार में पैदा हुए जयदीप अहलावत भारतीय सेना में अधिकारी बनना चाहते थे। लेकिन बदकिस्मती से वह एस.एस.बी. में फेल हो गये और अपने ख्वाबों को पूरा करने का अवसर उनके हाथ से निकल गया।
रंगमंच के जरिए एक्टिंग शुरू करने के बाद जयदीप अहलावत ने एक्टिंग को कैरियर बनाने के इरादे से पुणे जाकर एफ टी आई आई ज्वोइन किया। वहां से पासआउट होते ही, वह सपनों की नगरी मुंबई आ गये।
मुंबई आने के कुछ दिनों बाद ही, जयदीप को शार्ट फिल्म ‘नरमीन’ (2008 के एक्स्ट्रा टाइप रोल में काम करने का अवसर मिला। लेकिन उसके बाद पूरे दो सालों तक जयदीप अहलावत को काम नहीं मिला।
इन दो सालों में वह लगातार, काम के लिए जी तोड़ स्ट्रगल करते रहे उसके बाद कहीं जाकर उन्हैं अजय देवगन स्टारर ’आक्रोश’ (2008) में ‘पप्पू तिवारी’ की एक छोटी भूमिका मिली।
’आक्रोश’ (2010) के बाद उन्हैं प्रियदर्शन की अक्षय कुमार स्टॉरर फिल्म ’खट्टा मीठा’ (2010) के एक नेगेटिव रोल में अवसर मिला। इम्तियाज अली की ’रॉक स्टार’ (2011) में वह रनबीर कपूर के बड़े भाई की भूमिका में थे।
अनुराग कश्चयप की फिल्म ’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) में जयदीप को शहिद खान के किरदार के लिए हर किसी ने नोटिस किया। इसके साथ उनकी पहचान स्थापित हो गई।
फिर तो ’कमांडोः ए वन मैन आर्मी’ (2013) ’आत्मा: फील इट अराउंड यू’ (2013) ’गब्बर इज बैक’ (2015) ’मेरठिया गैंगस्टर’ (2015) और ‘रईस’ (2017) जैसी फिल्मों से एक सिलसिला चल निकला।
आलिया भट्ट स्टारर ’राजी’ (2018) में रॉ ऐजेंट खालिद मीर के किरदार में जयदीप को खूब सराहना मिली। ’खाली पीली’ (2020) के नेगेटिव किरदार में जयदीप के काम को हर किसी ने पसंद किया।
‘एन एक्शन हीरों’ (2022) में वे आयुष्मान खुराना के साथ थे। ‘जाने जां’ (2023) में जयदीप, करीना कपूर के साथ थे तो इस साल प्रदर्शित यशराज बेनर की फिल्म ’महाराजा’ (2024) में भी वे नजर आए।
वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ (2019) से ओटीटी पर शुरूआत करने के बाद अगली ही वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ (2020), जयदीप अहलावत के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
इस सीरीज में जयदीप को, दिल्ली पुलिस अधिकारी ‘हाथीराम’ के किरदार के लिए, बेस्ट एक्टर मेल का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला था।
जयदीप अब तक ‘ब्लडी ब्रदर्स’ (2022) ‘द ब्रोकन न्यूज’ (2022) और ‘द ब्रोकन न्यूज 2’ (2024) जैसी वेब सिरीज भी कर चुके हैं।
ऑडियंस व्दारा खूब पसंद की जाने वाली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था। इसका दूसरा सीजन साल 2021 में आया था और ये दोनों सीजन बेहद पॉपुलर हुए थे।
उसके बाद से ही फैंस इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी कास्टिंग में इस बार जयदीप अहलावत को शामिल किया गया है।
इन दिनों ‘द फैमिली मैन 3’ की शूटिंग नागालैंड में चल रही है जयदीप ने भी वहां पंहुचकर यूनिट को ज्वाइन करने के बाद अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है।
इस सीरीज को 2025 की शुरुआत में स्ट्रीम किए जाने की उम्मीद की जा रही है। ‘द फैमिली मैन 3’ के अलावा जयदीप अहलावत वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ भी कर रहे हैं।