आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से बातचीत की, आप की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र ‘कालकाजी’ के लोगों से बातचीत की और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान के तहत आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कार्यों पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री ने ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान के तहत भारत नगर, गोविंदपुरी और गोविंदपुरी एक्सटेंशन क्षेत्रों में लोगों से मिलने के दौरान पिछले पांच वर्षों में आप सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल जनता का पैसा जेब में रखने के बजाय लोगों पर खर्च करते हैं, जबकि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) इसे मुफ्त में देने का वादा करती है।’’

आतिशी ने एक बयान में कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने 10 वर्षों में दिल्ली के सबसे गरीब लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की है, क्योंकि पार्टी आम आदमी के संघर्षों को समझती है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सार्वजनिक धन का उपयोग करके बुजुर्गों के लिए मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और तीर्थयात्रा प्रदान करना ‘मुफ्त’ कहा जाता है, तो केजरीवाल ऐसा करना जारी रखेंगे।’’

उन्होंने दावा किया कि लोग जानते हैं कि केवल केजरीवाल ही सही मायने में आम आदमी के लाभ के लिए काम करते हैं और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री के रूप में चुना जाएगा।

अभियान के तहत पार्टी विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों के निवासियों से मिल रहे हैं और उन्हें अपने तथा दिल्ली में आप सरकार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में बता रहे हैं।