कनिष्ठ चिकित्सक अपना आमरण अनशन वापस लें : ममता बनर्जी

कोलकाता, 19 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रदर्शनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों से अपना आमरण अनशन वापस लेने की अपील की और कहा कि उनकी मांगों पर चर्चा करने के लिए वह सोमवार को उनसे मुलाकात करेंगी।

ममता बनर्जी शनिवार को फोन पर उस समय चिकित्सकों से बात कर रही थीं जब मुख्य सचिव मनोज पंत धर्मतला स्थित प्रदर्शन स्थल पर गए थे, जहां पर कनिष्ठ चिकित्सक सरकारी आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं।

बनर्जी ने चिकित्सकों से अपना प्रदर्शन वापस लेने की अपील करते हुए कहा, ‘‘हर किसी को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी अधिकतर मांगों को पूरा कर दिया गया है, शेष मांगों को पूरा करने के लिए मुझे तीन से चार महीने का समय दीजिए।’’

बनर्जी ने चिकित्सकों से कहा, ‘‘आपकी मांगों से हम असहमत नहीं हैं, बातचीत के लिए सरकार के साथ बैठने का आपसे अनुरोध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कृपया अपना प्रदर्शन समाप्त कर दीजिए। कुछ मांगों को पूरा करने के लिए नीतिगत फैसले की जरूरत है। हम यथासंभव सहयोग करेंगे, लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है कि आप सरकार को निर्देशित करें कि क्या किया जाना चाहिए।’’

पंत के साथ गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी थीं।