भारतीय-अमेरिकी ने ‘मैं कमला हैरिस-टिम वाल्ज को वोट दूंगा’ वीडियो जारी किया

वाशिंगटन, 18 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका के प्रमुख चुनावी राज्यों में दक्षिण एशियाई मतदाताओं को एकजुट करने के मकसद से डेमोक्रेटिक पार्टी के एक भारतीय-अमेरिकी समर्थक ने ‘‘मैं कमला हैरिस-टिम वाल्ज को वोट दूंगा’’ शीर्षक से वीडियो जारी किया है।

बॉलीवुड से प्रेरित इस वीडियो का संगीत फिल्म रोजा के प्रसिद्ध गीत ‘‘दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा’’ पर आधारित है, जिसका उद्देश्य मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और उत्तरी कैरोलाइना में दक्षिण एशियाई मतदाताओं को एकजुट करना है।

कमला हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के लिए राष्ट्रीय वित्त समिति के सदस्य अजय भुटोरिया ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए एकजुट होने और कमला हैरिस के प्रति अपना समर्थन दिखाने का समय है।’’

उन्होंने मतदाताओं को हैरिस और उनके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वाल्ज के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते बॉलीवुड से प्रेरित कुछ और वीडियो जारी करने की योजना की भी घोषणा की।

‘‘मैं कमला हैरिस-टिम वाल्ज को वोट दूंगा’’ शीर्षक वाले वीडियो में तेलुगु, गुजराती, पंजाबी, हिंदी, बांग्ला, तमिल, मलयालम और उर्दू सहित कई भाषाओं में संदेश दिए गए हैं।