बल्लारी (कर्नाटक), 17 अक्टूबर (भाषा) करोड़ों रुपये के वाल्मीकि निगम ‘घोटाला’ मामले में जमानत पर रिहा हुए कांग्रेस विधायक बी नागेंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका भविष्य उज्ज्वल है, क्योंकि उनके पास भी राज्य का मुख्यमंत्री बनने का मौका है।
विधायक जनार्दन रेड्डी के इस बयान पर कि उनके खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, नागेंद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जब 100 आपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद लोग मुख्यमंत्री बन गए।
कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम में 89.63 करोड़ रुपये के घोटाले के सामने आने के बाद नागेंद्र ने आदिवासी कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार किया था और बुधवार को साढ़े तीन महीने बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।
पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘सिर्फ़ 18 नहीं, बल्कि 100 मामलों वाले लोग मुख्यमंत्री बन गए। आने वाले दिनों में मेरा भी भविष्य उज्ज्वल है। अगर मैं कांग्रेस के लिए समर्पित होकर काम करता हूं, तो मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्या कांग्रेस ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को मंत्री नहीं बनाया। कांग्रेस में साधारण कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की परंपरा है।’’
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने वाल्मीकि निगम में अनियमितताओं के बारे में उन्हें बताया था।
नागेंद्र ने कहा, ‘‘पिछले तीन महीनों में मैं उनसे कोई चर्चा नहीं कर पाया। अचानक गिरफ्तारी के बाद मैं उनसे बात नहीं कर पाया। मैंने उन्हें घटना के बारे में बताया था।’’
घोटाले के बारे में कांग्रेस विधायक ने कहा कि अनियमितताओं से उन्हें बहुत दुख हुआ है, क्योंकि वह स्वयं और राज्य सरकार चाहते हैं कि एक भी रुपया बर्बाद न हो।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने 79 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। कर्नाटक की एसआईटी एकमात्र संस्था है जिसने 99 प्रतिशत राशि बरामद की है। केवल तीन करोड़ रुपये की वसूली की जानी है। हम एक भी रुपया नहीं जाने देंगे। हम इन चोरों को नहीं छोड़ेंगे।’’
घोटाले के पीछे शामिल होने के आरोपी लोगों के बारे में उन्होंने सवाल किया कि क्या उनसे पैसे बरामद हुए हैं?
उन्होंने कहा, ‘‘क्या मुझसे पैसे बरामद हुए हैं? एसआईटी ने मुझे क्लीन चिट दे दी है। एसआईटी द्वारा मुझे क्लीन चिट दिए जाने के बाद, वे (भाजपा) डर गए कि बेल्लारी में कांग्रेस फिर से मजबूत हो जाएगी। इसलिए उन्होंने मुझे बर्बाद करने का फैसला किया। हालांकि, अदालत ने इस पर ध्यान दिया और मुझे जमानत दे दी। मैं इस मामले में बेदाग निकलूंगा।’’
नागेंद्र ने कहा कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह एक उभरते हुए नेता हैं और भाजपा उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी क्योंकि वह सभी को साथ लेकर चलते हैं।
उन्होंने भाजपा पर कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
कांगेस नेता ने कहा, ‘‘कर्नाटक में भाजपा अपने दम पर कब सत्ता में आई? हालांकि हमने विधानसभा चुनाव में 224 में से 134 सीटें जीतीं, लेकिन भाजपा हमारी सरकार को अस्थिर करने के लिए तुच्छ प्रयास कर रही है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिर से मंत्री बनेंगे, नागेंद्र ने कहा कि यह मामला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।
विधायक ने कहा, ‘‘अदालत ने जमानत दे दी है। मुझे पूरा भरोसा है। यह मुख्यमंत्री, आलाकमान और पार्टी अध्यक्ष तथा उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार पर छोड़ दिया गया है। वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसे स्वीकार करूंगा।’’