प्रधानमंत्री मोदी ने एनएसजी के स्थापना दिवस पर जवानों को दी बधाई

thumb_15007_770x460_0_0_crop

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के स्थापना दिवस के मौके पर इस आकस्मिक तैनाती बल के जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश की सुरक्षा में इसके योगदान पर हर देशवासी को नाज है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एनएसजी के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत उन सभी एनएसजी कर्मियों को सलाम करता है, जो राष्ट्र की रक्षा करने में अटूट समर्पण, साहस और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं। खतरों के खिलाफ हमारे राष्ट्र की रक्षा करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। उनकी वीरता और उनके पेशेवराना अंदाज का कोई सानी नहीं है।”

एनएसजी की स्थापना 1984 में हुई थी। आतंकवादी गतिविधियों और अपहरण विरोधी क्रिया कलापों में इसके जवान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का सहयोग करते हैं। विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए इस बल का उपयोग किया जाता है।