गुवाहाटी, सात अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल इस वर्ष नवंबर से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
शर्मा ने बुधवार रात भूटान से आए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नये टर्मिनल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह टर्मिनल नवंबर में खोला जाएगा और इस अत्याधुनिक अवसंरचना का उद्घाटन करने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करेंगे।’’
भूटान के गेलेफू शहर से आए प्रतिनिधिमंडल ने भी नयी टर्मिनल इमारत की सराहना की, जो पड़ोसी देश के साथ संपर्क को बढ़ाएगा।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह टर्मिनल न केवल पूर्वोत्तर राज्यों के साथ, बल्कि हमारे पड़ोसी देश भूटान के साथ भी संपर्क को बढ़ाएगा। नवंबर से एक नये और बेहतर अनुभव के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइए।”
शर्मा ने यह भी घोषणा की कि गुवाहाटी में खानापाड़ा और जलूकबारी के बीच पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए पांच अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।