फिल्‍मों में फ्लॉप, टीवी पर हिट- सूरज थापर

111463913

साल 1967 में  मायानगरी मुंबई में पैदा हुए एक्‍टर सूरज थापर को स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ‘ससुराल गेंदा फूल’ (2010-2012) में आलोक कश्यप के किरदार के लिए जाना जाता है। उनका यह किरदार अपने अंदर समाई हुई सादगी और रिश्तों के प्रति समर्पण के लिए ऑडियंस के बीच  जबर्दस्‍त लोकप्रिय हुआ।

एक दशक बाद, एक बार फिर उन्होंने स्टार भारत पर प्रसारित ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ (2021-2022) में आलोक कश्यप की भूमिका दोहराई, तब इस शो को पहले सीजन की तरह सफलता नहीं मिली। कम टीआरपी के कारण यह शो जल्द बंद हो गया।

ऑडियंस व्‍दारा सूरज की एक्टिंग को किरदारों में नेचुरलटी और इंटेंसिटी लाने के लिए सराहा जाता है। अपनी एक्टिंग के जरिए उन्‍होंने  टेलीविजन इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है।  

सूरज थापर का थिएटर, टेलीविजन और फिल्‍मों में लंबा करियर रहा है। स्‍टेज पर ‘द परफेक्ट हसबैंड’ और ‘अभी तो मैं जवान हूं’, जैसे नाटकों के बाद सूरज को पहली बार जीटीवी पर प्रसारित शो ‘गुमराह’ में देखा गया था।

उसके बाद वह डीडी नेशनल पर ‘उड़ान’ (1989-1991) जी टीवी पर ‘ज़ी हॉरर शो’ (1993) और डीडी नेशनल पर ‘अजनबी’ (1994) जैसे टीवी शोज में नजर आए।  

सूरज थापर ने साल 1992 में ‘जो जीता वही सिकंदर’ में आमिर खान और जूही चावला के अपोजिट एक छोटे किरदार के जरिए अपनी फिल्‍म यात्रा शुरू की।

लेकिन उसके बाद जब उन्हें उसी तरह के छोटे छोटे किरदार ऑफर होने लगे, तब उन्‍होंने फिल्‍मों के बजाए टीवी शो करने में ही दिलचस्‍पी दिखलाई।

सूरज जी टीवी पर ‘दरार’ (1994-1998), स्‍टार प्‍लस पर ‘घरवाली ऊपरवाली’ (2000-2003), जी टीवी पर ‘कभी-कभी-हक-कशिश’ (2003), सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ (2003-2004) स्टार प्लस पर ‘शरारत’ (2003-2006),  सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘देवी’ (2004) और स्टार प्लस पर ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ (2006) जैसे धारावाहिकों में लगातार नजर आते रहे।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन शो ‘कुछ इस तरह’ (2007-2008), एंड टीवी के शो ‘रजिया सुल्तान’ (2015) और ज़ी टीवी के शो ‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीत’ (2021-2023) में सूरज व्‍दारा निभाए गए किरदारों की जमकर सराहना हुई।  

सोनी टेलीविजन शो ‘इशारों इशारों में’ में (2019-2020) में सूरज ने एक अमीर उद्योगपति का मुख्‍य किरदार निभाया जो उनके 27 साल के करियर में बिना ऑडिशन मिला पहला रोल था।

 

‘जो जीता वही सिकंदर’ (1992) के बाद  साल 2018 में फिल्‍म ‘वोदका डायरीज’ (2018) से सूरज ने हिंदी सिने जगत में कमबैक करने की कोशिश की लेकिन उनकी वापसी निरर्थक ही रही।

सूरज थापर ने लगभग 5 साल तक डेट करने के बाद साल 2003 में एक्‍ट्रेस रोमा नवानी से शादी की जिनके साथ उनकी मुलाकात फिल्म ‘भाई ठाकुर’ (2000) के सेट पर हुई थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा विश्वम है लेकिन शादी के 3 साल बाद आपसी मतभेदों के कारण दोनों अलग हो गए।

उसके बाद साल 2012 में सूरज ने दीप्ति ध्यानी से दूसरी शादी की। इस शादी से उन्हें साल 2019 में दूसरा बेटा हुआ।