राजनाथ ने दशहरा के अवसर पर सेना के 33 कोर मुख्यालय में शस्त्र पूजा की

Ej9eGjSa0dGfcxHef2iRy1LjzXFYvh

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को विजया दशमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में सेना की एक कोर के मुख्यालय में शस्त्र पूजा की।

विजया दशमी नवरात्र के समापन का प्रतीक है और इसे दशहरा के त्योहार के रूप में मनाया जाता है।

सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत में विजया दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की एक लंबी परंपरा रही है। आज मैंने दार्जिलिंग के सुकना में 33 कोर के मुख्यालय में शस्त्र पूजा की।”

सिंह ने तस्वीरें भी साझा कीं।

इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ अधिकारी और जवान भी मौजूद थे।

सिंह को शुक्रवार को गंगटोक में सैन्य कमांडरों के सम्मेलन को व्यक्तिगत रूप से संबोधित करना था, लेकिन सिक्किम की राजधानी में खराब मौसम के कारण, उन्होंने सुकना से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधन दिया।