सियाम और अन्य ने वाहन उद्योग क्षेत्र ने रतन टाटा के योगदान की सराहना की

0

नयी दिल्ली,  वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए बृहस्पतिवार कहा कि उन्होंने ऐसे नवाचारों को आगे बढ़ाया जो बेहतर कल के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने बयान में कहा, ‘‘ भारतीय मोटर वाहन उद्योग रतन टाटा के निधन से बहुत दुखी है। वह एक महान शख्सियत थे जिन्होंने भारतीय मोटर वाहन उद्योग को वैश्विक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।’’

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने टाटा को दूरदर्शी और नैतिक व्यक्ति बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘ रतन टाटा के निधन से मुझे बेहद दुख पहुंचा है। एक दूरदर्शी तथा नैतिक व्यक्ति के रूप में उनके अद्वितीय योगदान ने हमारे देश पर अमिट छाप छोड़ी है।’’

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मसाकाझू योशिमुरा ने कहा, ‘‘ एक वैश्विक कॉर्पोरेट दिग्गज के रूप में रतन टाटा को भारतीय व्यापार परिदृश्य के आधुनिकीकरण में उनके परिवर्तनकारी योगदान और समाज की बेहतरी के प्रति गहरी संवेदना के लिए हमेशा याद किया जाएगा।’’

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) उन्सू किम ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिवंगत रतन टाटा के दूरदर्शी नेतृत्व और योगदान ने भारतीय उद्योग जगत के लिए स्थायी विरासत छोड़ी है।

टाटा संस के मानद चेयरमैन के निधन पर अपने शोक संदेश में किम ने कहा, ‘‘ हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड रतन टाटा के निधन से बहुत दुखी हैं।’’

उन्होंने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और भारतीय उद्योग के लिए योगदान ने स्थायी विरासत छोड़ी है।

किम ने कहा, ‘‘ उनके परिवार और टाटा समूह के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’

टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा ने बुधवार रात साढ़े 11 बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 86 वर्ष के थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *