इस्तांबुल, राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शनिवार को यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं बनने का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि तुर्किये 27 देशों के इस समूह में शामिल होने के अपने प्रयासों को समाप्त करने के बारे में सोच रहा है।
न्यूयॉर्क में 78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यूरोपीय संघ तुर्किये के साथ संबंध तोड़ने का प्रयास कर रहा है। हम स्थिति का मूल्यांकन करेंगे, और यदि आवश्यकता हुई तो हम यूरोपीय संघ से अपना रास्ता अलग कर लेंगे।’’
वह यूरोपीय संसद में स्वीकार की गई एक हालिया रिपोर्ट के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि ‘‘मौजूदा परिस्थितियों में नये सदस्य बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू नहीं हो सकती है। साथ ही, रिपोर्ट में ईयू से यूरोपीय संघ-तुर्किये संबंधों के लिए एक समानांतर और यथार्थवादी ढांचे का पता लगाने का आह्वान किया गया है।
तुर्किये ने 1999 में यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए आवेदन किया था और इससे संबंधित वार्ता 2005 में शुरू हुई। यूरोपीय संसद के अनुसार, ‘‘लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन’’ के कारण 2018 में संबंधित वार्ता रोक दी गई थी।