ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण के कारण भारत का पलड़ा भारी: वाटसन

0

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने कहा कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम अगर अपने तेज गेंदबाजों का रोटेशन (श्रृंखला के दौरान गेंदबाजों में अदला-बदली करना) बेहतर तरीके से करे तो वह पांच मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करने की अधिक दावेदार होगी।

भारत ने पिछले दो दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर मात दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का आगामी दौरा 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगा।

वाटसन ने ‘इंटरनेशनल मास्टर्स लीग’ के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘‘भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के पास इस श्रृंखला को जीत दिलाने की क्षमता है। उनकी गेंदबाजी में पैनापन है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में लगातार पांच टेस्ट मैचों में ऐसा करने में सक्षम होने के लिए उन्हें सही तरीके से रोटेट करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के पास हर परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी करने की क्षमता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कुछ पिचों पर उन्हें उस तरह की मदद नहीं मिलेगी जैसी दुनिया के दूसरे हिस्से में मिलती है।’’

वाटसन ने कहा, ‘‘ कम मदद के बावजूद वे प्रभावी होंगे, लेकिन वे कितने प्रभावी होंगे यह परखना होगा।’’

भारत को 2018-19 और 2020-21 में श्रृंखला में जीत दिलाने में चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी लेकिन वाटसन को नहीं लगता कि उनकी गैरमौजूदगी का टीम पर कोई असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप पुजारा के बारे में बात करते हैं तो ऐसा लगता है कि वह कोई गलती नहीं करेंगे। आपने भारत के लिए कई अविश्वसनीय बल्लेबाज देखे हैं। इस में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैसे (यशस्वी) जायसवाल जैसे बल्लेबाज है जिनके पास बिना गलती किये तेजी से रन बनाने की क्षमता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों को आउट करने का मौका नहीं देते है। इस तरह के बल्लेबाज अगर ऑस्ट्रेलिया में आते हैं और आक्रामक तरीके से खेलते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं, तो वे अधिक प्रभाव डाल सकते हैं। इस तरह के बल्लेबाज मैच को तेजी से आगे बढ़ते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास जिस क्षमता वाले बल्लेबाज हैं और उनके पास जो कौशल है, ऐसा कोई कारण नहीं है कि वे गेंदबाजों पर दबाव डालने में विफल रहेंगे। वे बिना गलती किये तेजी से रन बना सकते हैं ।’’

वॉटसन ने कहा कि भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से भारत के पास ऐसी टीम है जिसके पास दबाव बनाने की क्षमता है। यह टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में बड़ी चुनौती दे सकती है। पिछली बार जब वे ऑस्ट्रेलिया में भिड़े थे, तो भारत ने बहुत अच्छा खेला था। पिछले दौरे से उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *