एनएसडीएल, दो अन्य कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली

0

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) अग्रणी डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

एनएसडीएल के अलावा, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी और जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस को भी आईपीओ के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।

सेबी के समक्ष दाखिल किए गए आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, एनएसडीएल का प्रस्तावित आईपीओ एनएसई, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक सहित शेयरधारकों द्वारा 5.72 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसके लिए कंपनी को 30 सितंबर को सेबी की मंजूरी मिली।

बिक्री पेशकश के तहत, आईडीबीआई बैंक 2.22 करोड़ शेयर, एनएसई 1.80 करोड़ शेयर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 56.25 लाख शेयर और भारतीय स्टेट बैंक तथा एचडीएफसी बैंक 40-40 लाख शेयर बेचेंगे।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी और जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस को क्रमशः एक और तीन अक्टूबर को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिली। दोनों कंपनियों ने जुलाई, 2024 में सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे।

हैदराबाद स्थित स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 1.84 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है। इससे कुल 350 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

बेंगलुरु स्थित जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 550 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश और प्रवर्तकों तथा निवेशक शेयरधारकों की 2.16 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *