सौंदर्य समस्याएं समाधान क्या है

अनाकर्षक त्वचा
 अनाकर्षक त्वचा के लिए त्वचा को आकर्षक बनाने के लिए आप चने के आटे में थोड़ी सी हल्दी व गुलाब जल मिलाकर फेस पैक की भाति त्वचा पर लगाएं,हल्का सूख जाने पर रगड़कर साफ़ कर लें इसके  प्रयोग से कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा में निखार आएगा ।
 आंखों के काले घेरे:
आंखों के काले घेरे को कम करने के लिए शहद में जाफरान को मिक्स करके आंखों के आसपास लगाएं।
खुले रोम छिद्र:
खुले रोम छिद्रो को बंद करने के लिए बेकिंग सोडे में शहद को मिक्स करके लगाएं, शहद एंटीबैक्टीरियल गुणों से युक्त होता है जो कि त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ त्वचा को टाइट भी करता है।
 धूप में झुलसी त्वचा के लिए :
झुलसी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी में टमाटर के रस को मिक्स करके लगाने से समस्या का समाधान होता है। सलोनी रंगत को निखारने के लिए और आकर्षक बनाने के लिए बेसन में हल्दी और नींबू का रस मिक्स करके लगाएं।
दाने युक्त त्वचा के लिए:मुल्तानी मिट्टी में चंद बूदे लौंग के तेल की मिक्स करके लगायें लगे ,अंतर नजऱ आएगा ।
कटे-फटे होंठ के लिए:कटे -फटे होठों को नरम मुलायम बनाने के लिए देसी घी लगायें, इसके नियमित प्रयोग से शीघ्र ही फटे होठों की समस्या का समाधान होगा।
शुष्क त्वचा के लिए: चंदन पाउडर में ग्लिसरीन शहद और गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर लगाएं, इसके प्रयोग से त्वचा में निखार ही नहीं आएगा बल्कि आपकी त्वचा नरम और मुलायम भी बन जाएगी।