शिक्षा ही विकास की कुंजी: राष्ट्रपति मुर्मू

जयपुर, चार अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। मुर्मू, ऐतिहासिक मानगढ़ धाम बांसवाड़ा में ‘आदि गौरव सम्मान समारोह’ को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा, “मैं सभी भाई-बहनों से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें, शिक्षा दिलाएं क्योंकि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। शिक्षित होने से ये बच्चे आगे बढ़ेंगे, समाज आगे बढ़ेगा, देश आगे बढ़ेगा।”

उन्होंने अपनी शिक्षा के दिनों को याद करते हुए कहा, “अपने गांव में पढ़ाई करने के बाद मैंने भुवनेश्वर जाकर आगे की पढ़ाई की थी। अगर छात्रावास की सुविधा नहीं मिली होती तो शायद मेरी आगे की पढ़ाई मुश्किल से हुई होती या उसमें रुकावट भी आ सकती थी।”

राष्ट्रपति ने कहा, “आज मैं आपके सामने खड़ी हूं तो केवल शिक्षा के बल पर। इसलिए मैं सबसे आग्रह करना चाहती हूं कि बच्चों को शिक्षा दिलाइए। उन्हें स्कूल व कॉलेज भेजिए क्योंकि सरकार जनजातियों के साथ खड़ी है।”

कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे।

राष्ट्रपति ने इससे पहले मानगढ़ धाम में गोविंद गुरु की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और मानगढ़ धूनी दर्शन कर शहीदों को नमन किया।