सरला एविएशन ने पूर्व नागर विमानन सचिव राजीव बंसल को सलाहकार नियुक्त किया

air-india-chief-rajiv-bansal

मुंबई, छह अगस्त (भाषा) एयर टैक्सी स्टार्टअप सरला एविएशन ने पूर्व नागर विमानन सचिव राजीव बंसल को अपना सलाहकार नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।

सरला एविएशन ने बयान में कहा कि बंसल अपनी नई भूमिका में नियामकीय सेवाओं और प्रमाणन के लिए रणनीति विकास में कंपनी का नेतृत्व करेंगे।

सिविल सेवा में 35 साल तक सेवा देने के बाद अगस्त 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले बंसल एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं।

बेंगलुरु की कंपनी सरला एविएशन के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एड्रियन श्मिट ने कहा, ‘‘ बंसल का नागर विमानन में अनुभव और नेतृत्व हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। उनकी मदद से हम अपनी प्रक्रियाओं को बेहतर बना पाएंगे, प्रमाणन से जुड़ी रणनीति बना पाएंगे और अपनी कार्यप्रणाली को मजबूत कर पाएंगे, क्योंकि हम भारत की पहली निजी पूर्ण-मुकम्मल ढांचे वाली विमानन मूल उपकरण विनिर्माण (ओईएम) का निर्माण कर रहे हैं। ’’