जम्मू-कश्मीर में ऐसी दूरदर्शी सरकार बने जो सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय ले सके: शाह

tedhrthrth

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से ऐसी दूरदर्शी सरकार बनाने का मंगलवार को आह्वान किया जो केंद्रशासित प्रदेश की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके।

शाह ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण के लिए जारी मतदान के मद्देनजर लोगों से पर्यटन, शिक्षा, रोजगार एवं चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करने की अपील की।

आखिरी चरण में 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौर में 415 उम्मीदवार मैदान में हैं।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो दूरदर्शी भी हो और यहां की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके।”

उन्होंने कहा, “आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएं जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें।”

इस चरण में 5,060 मतदान केंद्रों पर 39 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। इससे पहले 18 और 25 सितंबर को पहले और दूसरे चरण का मतदान हुआ था।