रेलवे ने आईओसी को हराकर एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप हॉकी खिताब जीता

4064619-untitled-1-copy

चेन्नई, 30 सितंबर ( भाषा ) गत चैम्पियन भारतीय रेलवे ने आरएसपीबी ने इंडियन आइल कारपोरेशन को 5 . 3 से हराकर 95वां अखिल भारतीय एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया ।

आरएसपीबी ने आक्रामक शुरूआत की और सातवें ही मिनट में गुरसाहिबजीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर दिया । सिमरनजोत सिंह ने दो मिनट बाद बढत दुगुनी कर दी ।

युवराज वाल्मीकि ने 18वें और 58वें मिनट में गोल दागे जबकि मुकुल शर्मा ने 35वें मिनट में पांचवां गोल किया ।

आईओसी के लिये 23वें मिनट में तलविंदर सिंह ने और 29वें मिनटमें गुरजिंदर सिंह ने गोल किया । राजबीर सिंह ने 58वें मिनट में गोल दागा ।